Sunday, December 16, 2012

जाने मै किस दुनिया मे सो गया ....


बहुत दिनों से लिखना चाहता  कुछ,
बहुत दिनों से कहना चाहता था कुछ,
रोका भी ना था किसी ने  लिखने से,
टोका भी ना था किसी ने कहने से ,
परन्तु ...
समय चक्र मे रह गया ...
जाने मै किस दुनिया मे सो गया ....

विषय बहुत थे -
मंच बहुत थे -
दिल भी कहता रहा बहुत कुछ कहने को -
बेचारा मन ! बैचेन होता रहा उड़ने को -
परन्तु ...
पता नहीं मेरी "कलम" को क्या हो गया,
जाने मै किस दुनिया मे सो गया ....


अब उठा हूँ -
सही कहूं , उठाया गया हूँ -
गहरी नींद से अब जागा हूँ -
बीते समय मे बहुत कुछ हारा हूँ -
 परन्तु ...
अब लिखूंगा ,
अब बात मंच से कहूँगा -
चलूँगा समय के साथ , अपनी उड़ान अब मै भरूँगा ।

बहुत कुछ है मन मे -
अब दिल की बात इस "कलम" से लिखूंगा ।
नहीं रुकेगी ये कलम अब -
जो  कहता है ये मन, अब दिल से वही सपने बुनूँगा ।

सोया था जिस दुनिया मे ,
अब  उस दुनिया के लिए कुछ करूंगा ।
अब एक नई -
विचारों की क्रांति लडूंगा  ...
विचारों की क्रांति लडूंगा  ...